दरियापुर दयालपुर जिला पंचायत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रही सुनीता सैनी व भोपाल सैनी ने सैकड़ों लोगों संग थामा भाजपा का दामन, पीएम-धामी की नीतियों से प्रभावित होकर ज्वाइन की बीजेपी
हरिद्वार । भगवानपुर की दरियापुर दयालपुर जिला पंचायत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रही सुनीता सैनी व उनके पति भोपाल सैनी ने सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में भूरा चैयरमेन, तीरथ प्रधान, सचिन चौधरी, टीटू, कोकिन चौधरी, विरेंद्र डाडली, अमरीश राणा, गौरव चौधरी, नरेश प्रधान, महावीर, शिवकुमार, विरेंद्र वाल्मीकि, सुशील, संदीप सैनी, महिपाल सैनी, हुक्म सैनी, दुष्यंत त्यागी, कुंवर पाल सैनी, गजेंद्र सैनी, दिनेश सैनी, संजय सैनी, आनन्द सैनी, प्रदीप सैनी, संदी डाडा जलालपुर, सचिन सैनी, अमित तलवार, मेघराज दरियापुर, पंकज गौतम, बबलू मानकमजरा, मास्टर धर्मपाल सैनी, कुलदीप सैनी, विनय सैनी, सोनू तोमर, अरविंद सैनी, शिवम सैनी, बाबूराम सैनी शामिल रहे।इस दौरान भोपाल सैनी ने कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम धामी की योजनाओं से प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा को मजबूत करने का कार्य करेंगे।