Advertisement

रुड़की चावमंडी गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गोयल को सरकार द्वारा किया गया सम्मानित, गौशाला को दिया 34 लाख 80 हज़ार अनुदान

रुड़की । गौशाला सभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुमार गोयल को देहरादून स्थित पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक गोसदन अनुदान वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा सम्मानित किया गया व गौशाला को 34 लाख 80 हज़ार अनुदान के रूप में प्रदान किया गया। सोमवार को उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्रदत्त गौशालाओं को देहरादून में पशुपालन मंत्री द्वारा सम्मानित कर अर्ह गोसदनों हेतु गौशाला प्रतिनिधि को डमी चेक देकर गौशाला को अनुदान प्रदान किए गए । उत्तराखंड प्रदेश से विभिन्न गौशालाओ को ज़िला स्तर से चियनित कर सम्मान कार्यक्रम मैं मंत्री द्वारा सम्मानित व अनुदान प्रदान किया गया। ज़िला हरिद्वार से रुड़की स्थित चावमंडी गौशाला को उत्तम कार्य के लिए चियनित कर अनुदान प्रदान किया गया व गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गोयल को सम्मानित किया गया। गौशाला सभा समिति के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा की गौशाला सभा के पदाधिकारियों के अथक प्रयास व रुड़की नगर वासियों के सहयोग के कारण गौशाला सभा रुड़की व पनियाला स्थित गौशाला मैं गौमाता का उत्तम पालन पोषण व देख रेख करने मैं सक्षम हो पाई है। उत्तराखंड सरकार द्वारा रुड़की गौशाला को सम्मानित व अनुदान प्रदान कर सभी गौसेवकों का मान बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *