धड़ाम से गिरे सरिया सीमेंट के दाम, इतने सस्ते हो गए रेट, जानिए क्या है ताजा रेट

आज कल का जमाना नये घर, मकान बनाने का ज्यादा चल रहा है। हर व्यक्ति चाहता है कि वह पुराना मकान त्यागकर नया मकान बनवाये और उस नये मकान में वह और उसका परिवार खुशी-खुशी अपना जीवन बिताये। इसी की होड़ में हर व्यक्ति दिन-रात एक करते हुये खूब मेहनत कर रहा है और वह अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई को इकठठा कर रहा है। जब व्यक्ति के पास अच्छा बजट वाला पैसा हो जाता है तब व्यक्ति सोचता है कि अब वह अपने सुंदर से सपनों जैसा नया मकान का निर्माण करवाये। लेकिन इस वर्तमान के महंगाई भरे दौर में अब हर काम बड़ा ही मुश्किल सा हो गया है।

उत्तराखंड के जंगल में पशुपालक गुर्जर की गाय ने विचित्र बछड़े को दिया जन्म, छह पैर और दो पूंछ है, देखने वालों की लग गई भीड़

दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण अब घर, मकान में उपयोग में आने वाली सामग्री काफी महंगी हो गई है। घर, मकान बनवाने के लिये अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की आवश्यकता पड़ती है तो वह है सरिया और सीमेंट की, घर, मकान के शुरू होने से अंतिम समय तक सरिया की बहुत ही जरूरत होती है तभी कोई घर, पूर्ण रूप से मजबूत माना जाता है। आज खबर के माध्यम से ताजा सरिया और सीमेंट के रेटों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। धड़ाम से नीचेआये सरिया सीमेंट के दाम, अब इतने रूपये सस्ते हो गये रेट, जानिए ताज रेट। आइए आगे खबर में जानते हैं सरिया सीमेंट के ताजा भाव।

भगवानपुर: डाडा जलालपुर में शोभायात्रा निकालने को लेकर ग्रामीणों और प्रशासनिक टीम के बीच नोकझोंक

वैसे आमतौर पर यह सभी बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि अब सरिया और सीमेंट के बिना किसी भी घर, मकान को नहीं बनवाया जा सकता है, क्योकि सरिया और सीमेंट ही किसी घर, मकान के मुख्य आधार माने जाते हैं। इन्हीं के इस्तेमाल से जब कोई बिल्डिंग बनकर तैयार होती है तो वह बहुत ही मजबूत मानी जाती है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी

रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 51,500 रुपये/टन 49,000 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 52,500 रुपये/टन 50,000  रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 53,500 रुपये/टन 51,700 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 54,000 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 55,100 रुपये/टन 52,400 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 56,300 रुपये/टन 54,800 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 54,900 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,800 रुपये/टन 53,500 रुपये/टन
गोवा 54,000  रुपये/टन 52,800  रुपये/टन
दिल्ली 55,200  रुपये/टन 53,500  रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 57,000 रुपये/टन 56,000 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 57,500 रुपये/टन 54,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 56,700 रुपये/टन 54,800 रुपये/टन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share