एसएसपी हरिद्वार की सरकारी गाड़ी को युवक की स्कूटी ने पीछे से मारी टक्कर, गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त
हरिद्वार । एसएसपी अजय सिंह की सरकारी गाड़ी और एक स्कूटी सवार के बीच टक्कर हो गई। जिससे एसएसपी की गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी सवार भी बाल-बाल बच गया। एसएससी की गाड़ी का एक्सीडेंट होने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह रविवार की सुबह जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ ब्रीफिंग में जा रहे थे। दोनों अधिकारी जिला अधिकारी की गाड़ी में सवार थे और पीछे एसएसपी की गाड़ी चल रही थी। उसी दौरान जमुना पैलेस के पास एक स्कूटी सवार युवक एसएससी की गाड़ी से भिड़ गया। जिससे गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिसकर्मियों से उतर कर युवक का हालचाल जाना और उसका नाम पूछा। उसने अपना नाम आकाश बताया है।