सम्राट् पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय रोहालकी-किशनपुर की प्रबन्ध समिति का किया गया स्वागत, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान रहे मौजूद
बहादराबाद । सम्राट् पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय रोहालकी-किशनपुर की प्रबन्ध समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में दिनेश चौहान अध्यक्ष और सचिव नंदलाल सिंह निर्विरोध चुने गए। उप सचिव ललित चौहान , कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह निर्वाचित हुए।
शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा हरिद्वार के जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मालार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान और जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने कहा कि महाविद्यालय की नवनिर्वाचित प्रबन्ध समिति महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगी। समिति में बहुत ही बुद्धिजीवी व्यक्ति को चुना गया है।