मदरहुड विश्वविद्यालय की ओर से करौंदी गांव में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य संजना चौहान, कहा-मतदान न केवल हमारा संवैधानिक अधिकार है, बल्कि एक नैतिक कर्तव्य
रुड़की । मदरहुड विश्वविद्यालय की ओर से करौंदी गांव में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को समापन हो गया है। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजना चौहान शामिल हुई। स्वयंसेवकों ने गांव करौंदी में एक रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के अधिकार और उसकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया।
नाटक के माध्यम से लोगों को “मतदान करें, अपने अधिकार का प्रयोग करें” का संदेश दिया गया। जिला पंचायत सदस्य संजना चौहान ने कहा कि मतदान न केवल हमारा संवैधानिक अधिकार है, बल्कि एक नैतिक कर्तव्य भी है। जागरूक मतदाता ही एक बेहतर समाज की नींव रख सकते हैं।
मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि “लोकतंत्र की नींव मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मत महत्वपूर्ण है। जागरूक और जिम्मेदार मतदाता ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. (डॉ.) मुकेश चंद्र शर्मा, डॉ. नलनीश चंद्र सिंह एवं डॉ. संदीप कुमार, बी.एल.ओ. रेखा रानी , संगीता, सुशीला एवं संजय कुमार वर्मा, शिवकुमार सिंह, शशि चौधरी आदि मौजूद रहे।