नमामि गंगे अभियान के तहत राजकमल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
बहादराबाद । राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी डॉ. शकुंज राजपूत, राजकीय डिग्री कॉलेज भूपतवाला हरिद्वार द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के साथ गंगा एवं सहायक नदियों के उद्गम एवं समान्य जन जीवन पर नदियों का योगदान पर महाविद्यालय के छात्रों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म व व्याख्यान द्वारा विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ. शकुंज राजपूत, डॉ. संजीव कुमार शर्मा व राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया।
नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ शकुंज राजपूत द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा को निर्मल बनाने के लिए और गंगा को गंदा न करने के लिए शपथ दिलायी गई तथा छात्रों को टी शर्ट व टोपी भी वितरित की गई । डॉ. राजपूत ने कहा है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी का संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण करके गंगा एवं सहायक नदियों को स्वच्छ बनाना है। डॉ. राजपूत द्वारा कॉलेज के छात्रों से गंगा की स्वच्छता व संरक्षणता से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए। जिनका निवारण नोडल अधिकारी द्वारा बड़े सहजभाव से दिया गया ।
डॉ. संजीव कुमार शर्मा, राजकीय डिग्री कॉलेज भूपतवाला हरिद्वार ने कहा है कि 2014 में नमामि गंगे कार्यक्रम गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों की तस्वीर बदलने के लिए शुरू किया गया था। जल प्रकृति का अनुपम उपहार है व जल प्रकृति की अनमोल देन है स्वच्छ एवं सुरक्षित जल अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। आप और हमें मिलकर गंगा की स्वच्छता के लिए कार्य करने होंगे और समाज के अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना पड़ेगा, जिससे गंगा की पवित्रता बनी रहे l
प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा है कि नमामि गंगे भारत सरकार द्वारा स्वीकृत एक एकीकृत संरक्षण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य गंगा के प्रदूषण में प्रभावी कमी, संरक्षण और कायाकल्प के दोहरे उद्देश्यों को पूरा करना है। गंगा केवल जीवनदायिनी ही नहीं मोक्षदायिनी भी है जिसे स्वच्छ रखना हम सब का कर्तव्य है। जल के बिना जीवन असंभव है, गंगा का जो जल हम पीने के लिए, सिंचाई में और विद्युत उत्पादन में व अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यो में प्रयोग कर रहे हैं, उसी को हम विभिन्न क्रियाकलाप द्वारा प्रदूषित कर रहे हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. शकुंज राजपूत ने इस दिशा में कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया और महाविद्यालय के प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, जयंत चौहान जिला पंचायत सदस्य, मनीष चौहान प्रबंधक अशोका इंटरनेशनल एकेडमी अम्बुवाला व, प्रवक्तागण, डॉ. दीपा, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, इशिका पंडित, काजल राजपूत, ईशा राजपूत, मानसी चौहान, ऋचा सैनी, नैनसी चौहान, शिखा,अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।