मदरहुड विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टिम बनी विजेता, कुलपति प्रो०(डॉ ०) नरेन्द्र शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को दी बधाई, किया उत्साहवर्धन
रुड़की । मदरहुड विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टिम ने डी आई टी विश्वविद्यालय , देहरादून में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत होने वाले वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सभी मैचो में जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की, सेमीफाइनल मुकाबला सुभारती विश्वविधालय और मदरहुड विश्वविद्यालय के बीच हुआ। जिसमें मदरहुड विश्वविद्यालय की टिम ने बाजी मारी। उसके बाद फाइनल मुकाबला उत्तरांचल विश्वविद्यालय और मदरहुड विहावविधालय की टिम के बीच हुआ। जिसमें मदरहुड विश्वविधालय की टिम ने 12-25 से जीत अपने नाम की। और फाइनल मुक़ाबला जीतकर मदरहुड विश्वविधालय का नाम रोशन किया।टिम के कप्तान तुषार चौधरी और उपकप्तान आदित्य तोमर ने फाइनल ट्रॉफी जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया-
इस अवसर पर मदरहुड विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ ०) नरेन्द्र शर्मा ने फ़ोन पर टिम के कप्तान, उपकप्तान और टिम के सभी खिलाड़ियो को हार्दिक बधाई दी। और उनका उत्साह वर्धन किया-
माननीय कुलपति ने कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के किए गर्व की बात है कि हमारी वॉलीबॉल टीम पिछले कई वर्षों से नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इस अवसर पर माननीय कुलपति ने स्पोर्ट्स ऑफिसर सचिन कुमार को भी बधाई दी।