अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नवरात्र में मांस की दुकानें बंद करवाने की मांग उठाई
भगवानपुर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को थाने पहुंचकर नवरात्रों में मांस की दुकान बंद कराई जाने की मांग की। दोपहर बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि नवरात्रों का पर्व शुरू हो गया है। इसमें नौ दिन तक चलने वाले पर्व में सड़क के किनारे मांस व अंडे की ठेलिया बंद कराई जाने की मांग की । इस दौरान ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय बजरंग दल रुड़की के जिलाध्यक्ष अंकुश पंडित, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद रुड़की के जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी, बॉबी प्रजापति, विनोद कश्यप, सागर राणा, नितिन कश्यप, सचिन धीमान आदि मौजूद रहे।