मुकेश त्यागी अध्यक्ष एवं पंकज राठी सचिव निर्वाचित, रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन, रूड़की के प्रतिष्ठित चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुकेश त्यागी एवं सचिव पद पर पंकज राठी ने मारी बाजी, देर रात घोषित हुए परिणाम
रुड़की । रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन, रूड़की के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं मुकेश त्यागी अध्यक्ष व पंकज राठी सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।
सुबह से रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी अध्यक्ष पद पर चार लोगों ने दावेदारी की थी जिसमें मुकेश त्यागी 300 वोट लेकर विजई घोषित हुए जबकि नरेंद्र कुमार को 268 वोट मिले हैं शिवकुमार सैनी 137 और जयदेव प्रसाद को मात्र 38 वोट मिले हैं।
इसी तरह से उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार शर्मा विजेता रहे, विनोद कुमार शर्मा को 332 वोट मिले हैं जबकि विजय कुमार को 232 और सत्तो बर्मन को 178 वोट मिले हैं वही सचिव पद पर पंकज राठी को 379 और मुस्तकीम को 285 वोट मिले हैं नीरज चौहान को सबसे कम 80 वोट मिले हैं इस प्रकार सचिव पद पर पंकज कुमार 94 मतों से विजयी हुए, सह सचिव पद पर अमित कुमार विजयी रहे हैं उनको 468 वोट मिले हैं जबकि आदेश कुमार को 264 मत,कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही अलका शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं।
पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर किशोर कुमार सैनी ने जीत हासिल की है उनको 429 वोट मिले हैं जबकि मुदस्सीर अलम को 307 मत प्राप्त हुए हैं ऑडिटर पद पर पहले ही रितेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस मौके पर निवर्तमान सचिव चौधरी राजीव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी अमरपाल सिंह, विजेंद्र वर्मा, अमरेश त्यागी,सुखपाल सिंह, सुधीर शर्मा, विपिन पहलवान, पुष्पेंद्र चौधरी, अनित चौधरी,नवीन जैन, संजय उपाध्याय, शीतल कालरा, राव नावेद, राव बिलावर,आवेश धीमान, श्रीकांत धीमान, कुंवर पाल सिंह,शक्ति सिंह,आलोक चौधरी,जावेद फारूक, मुनसब राणा, राव वसीम, राव नावेद,सीमा चौधरी, नीलम, अल्का शर्मा, रेखा उपाध्याय, सत्तो बर्मन,नगमा, सचिन वर्मा, सुशील राठी, राजू कोटवाल, मोहित चौधरी, पारुल चौधरी, पहल सिंह आदि मौजूद रहे।