गंगा आरती स्थल हेतु निरीक्षण किया गया, महापौर अनीता ललित अग्रवाल की पहल पर भव्य आरती का शुभारंभ होगा
रुड़की । आगामी हिंदू नववर्ष एवं प्रथम नवरात्रि के शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण घाट पर भव्य एवं अद्भुत महा गंगा आरती का शुभारंभ किया जाएगा। इस पवित्र अनुष्ठान को सुव्यवस्थित और भव्य रूप देने हेतु महापौर अनीता अग्रवाल द्वारा विशेष पहल की गई है। इसी क्रम में आज लक्ष्मी नारायण घाट पर आगामी कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियों हेतु महापौर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, तहसीलदार विकास अवस्थी, एसएसआई विनोद थपलियाल सहित नगर निगम रुड़की के अधिकारियों ने घाट पर पहुंचकर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद रमेश जोशी, सूरज नेगी, लक्ष्मी नारायण घाट समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
महापौर की पहल से आध्यात्मिक जागरूकता और सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा नया आयाम
महापौर की यह अनूठी पहल न केवल आध्यात्मिक चेतना को प्रबल करेगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगी। यह आयोजन रुड़की की सांस्कृतिक विरासत को और अधिक समृद्ध करेगा और नगर की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। नगर निगम रुड़की सभी श्रद्धालुओं, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं नगरवासियों से अपील करता है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक गंगा आरती में भाग लेंऔर इस दिव्य आयोजन का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त करें।