दिल्ली से नैनीताल आ रहे कार सवार दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, हादसा कार का अगला टायर फटने से हुआ
नैनीताल । दिल्ली से नैनीताल आ रहे कार सवार दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कार का अगला टायर फटने से हुआ। इसके बाद कार घिसटते हुए सड़क किनारे से पेड़ से टकरा गई। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक झिलमिल कॉलोनी, नई दिल्ली निवासी 35 वर्षीय मोहित पाल उर्फ मोनू पुत्र प्रमोद पाल शनिवार को अपनी पत्नी 32 वर्षीय प्रियंका पाल के साथ नैनीताल अपने ससुराल आ रहे थे। देर रात करीब 11 बजे कालाढूंगी-बाजपुर मार्ग में मोटेश्वर मंदिर व गडप्पू पुलिस चौकी के बीच उनकी कार संख्या डीएल 1 जेडडी 2159 का अगला पहिया धमाके के साथ फट गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर कार घिसटते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दंपति को गंभीर चोट आ गईं। दोनों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें सीएचसी कालाढूंगी लाया गया। यहां डॉक्टर ने दंपति को मृत घोषित कर दिया।