भगवानपुर पुलिस ने 310 ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार
भगवानपुर । भगवानपुर पुलिस क्षेत्र में सोमवार रात गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस की गश्त औद्योगिक क्षेत्र खुबनपुर में पहुंची तो वहां एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 310 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम फुरकान निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया है।