कलियर पुलिस ने निकाय चुनाव के दौरान कार में शराब की पेटी छोड़कर फरार हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
कलियर । पुलिस ने निकाय चुनाव के दौरान कार में शराब की पेटी छोड़कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं। कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान 15 जनवरी को पुलिस ने नहर पटरी के पास से एक कार में चार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। कार चालक मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया था। और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर कार चालक रविद्र कुमार निवासी रामखेडी, थाना बिलासपुर, यमुनानगर, हरियाणा को कलियर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया है ।