चीनी मिल ने किया किसानों के गन्ने का भुगतान, गन्ना समितियों को उपलब्ध कराए 39.69 करोड़ रुपये
लक्सर । लक्सर चीनी मिल के यूनिट हेड एसपी सिंह ने रविवार को बताया कि रविवार को एक मार्च से 10 मार्च के बीच खरीदे गए गन्ने का कुल 39.69 करोड़ रुपये का भुगतान भी संबंधित गन्ना समितियों को उपलब्ध करा दिया गया है।
गन्ना समितियों के मार्फत मिल की ओर से 28 फरवरी 2025 तक जितना गन्ना खरीदा गया था, उसका भुगतान पूर्व में ही दे दिया गया था।
लक्सर समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि मिल से मिले गन्ना भुगतान को किसानो के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी जाएगी।