चोरी की घटनाओं मे संलिप्त रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार । चोरी की घटनाओं मे संलिप्त रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि चोरी की घटना में फरार चल रहे शाहवाज खान निवासी लोधामंडी पर पांच हजार का इनामी घोषित किया गया था। आरोपी के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है। बताया कि उसके खिलाफ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में कई मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस टीम में एएसआई प्रताप शर्मा, हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र, दिनेश कुमार शामिल रहे।