बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पारिवारिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के कारण पढ़ नहीं सके असाक्षर लोगों की परीक्षा आयोजित
भगवानपुर । आज दिनांक 23 मार्च 2025 को बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पारिवारिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के कारण पढ़ नहीं सके असाक्षर लोगों की परीक्षा आयोजित की गई। बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में बनाए गए केंद्र के नोडल अधिकारी संजय गर्ग ने बताया कि हमारे केंद्र पर खानपुर, रूहलाकी,शाहपुर, मक्खनपुर तथा भगवानपुर के 50 असाक्षर लोगों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र का खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला ने निरीक्षण किया तथा उन्होंने सभी स्वयंसेवी शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए उनको बधाई दी एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विनेश सैनी,संकुल समन्वयक राजकुमार सैनी,प्रदीप सैनी विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षिकाएं तथा स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में निखिल अग्रवाल,संगीता गुप्ता निधि,प्रिया तथा अनु शर्मा आदि उपस्थित रहे।