होली और जुमे की नमाज कुशल संपन्न कराने के बाद पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली, खूब उड़ाया रंग गुलाल
रुड़की / मंगलौर । होली और जुमे की नमाज कुशल संपन्न कराने के बाद शनिवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेल रंग गुलाल उड़ाया और होली के गीतों पर खूब ठुमके भी लगाए। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने होली और रमजान के दूसरे जुमे की नमाज पर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी की थी। पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी के चलते मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। शनिवार को कोतवाली परिसर में पुलिस ने होली मनाई। पुलिस कर्मियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए।