भगवानपुर पुलिस ने किया एक युवक को आठ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार, अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही
भगवानपुर । पुलिस ने खेलडी गांव से हबीबपुर निवादा जाने वाले मार्ग से शनिवार को एक युवक को आठ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक को कोर्ट में पेश कर दिया है। शनिवार को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस की गश्त खेलडी से हबीबपुर निवादा जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर पहुंची तो वहां पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह दूसरी तरफ भागने लगा। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से आठ ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अली बहादुर निवासी सिकरोडा, थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। बताया कि वह गांव के नाहिद के पास से ही स्मैक खरीकर लाया था। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।