मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशों के तहत अजीतपुर में तंबाकू मुक्त चौपाल का आयोजन, कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक तिवारी ने की
हरिद्वार । आज जनपद हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अजीतपुर ग्राम, हरिद्वार में तंबाकू मुक्त चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक तिवारी ने की। उन्होंने तंबाकू सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। इसके अलावा,राष्ट्रिय तम्बाकु नियन्त्रं। प्रकाश एनएसएफ सलाम मुंबई फाउंडेशन की सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान का विशेष सहयोग रहा बालाजी सेवा संस्थान से ममता थप्पा ने सीओटीपीए अधिनियम की धारा 4, 5 और 6 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के दौरान, ग्राम प्रधान कश्यप ने सीओटीपीए अधिनियम की धारा 4 का पालन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और अजीतपुर ग्राम की चौपाल को तंबाकू मुक्त चौपाल घोषित करते हुए, स्थायी लोहे का साइन बोर्ड भी लगाया।
कार्यक्रम का संचालन जनपद हरिद्वार की एनसीपी टीम द्वारा किया गया, जिसमें एनजीओ के मनोज पाल का सहयोग भी प्राप्त हुआ। इस दौरान, समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविंदर (पंजनहेड़ी) और नैना शर्मा (जगजीतपुर) ने भाग ले रहे लोगों के रक्तचाप और मधुमेह की जांच की।
यह आयोजन तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को तंबाकू से मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया।