भगवानपुर पुलिस ने गश्त के दौरान 6 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही
भगवानपुर । भगवानपुर पुलिस बुधवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पेट्रोल पंप के पास एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक दूसरी तरफ भागने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम स्मैक मिला। आरोपी की पहचान संजय कुमार निवासी मस्जिद वाली गली सिसौना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। उसने बताया कि वह अकबर कालसो गांव निवासी सनव्वर से स्मैक खरीद कर लाता है। यहां फुटकर में बेचता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।