बीएचईएल में करीब एक करोड़ के माल की चोरी के मामले में रानीपुर पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया, एक कबाड़ी सहित चार आरोपी को पहले ही गिरफ्तार चुकी है पुलिस, अगस्त 2024 में हुई थी चोरी

हरिद्वार । बीएचईएल में अगस्त 2024 में हुई करीब एक करोड़ के माल की चोरी के मामले में रानीपुर पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। मामले में एक कबाड़ी सहित चार आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार चुकी है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अगस्त 2024 में बीएचईएल के सेंट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम से करीब एक करोड़ की कीमत की कुल 546 सफेद धातु की सिल्लियां चोरी कर ली गई थीं। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना का खुलासा करते हुए चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी सुशील, मोहन, सुन्दर और माल खरीदने वाले कबाड़ी शाहनवाज को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से कुल 768 किलोग्राम धातुओं की सिल्लियां और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई थी। कोतवाल भंडारी ने बताया कि चोरी की घटना में आरोपी मोहित निवासी मोहल्ला पतियापाडा चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का नाम प्रकाश में आया था। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। बीते मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर फाउण्ड्री गेट से धीरवाली की तरफ से आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share