हरिद्वार: पुलिस कर्मियों ने धूमधाम से मनाई होली, पुलिसकर्मियों के परिजनों और बच्चों ने भी होली का जमकर आनंद लिया
हरिद्वार । आमजन की होली सकुशल संपन्न कराने के बाद शनिवार को पुलिस जवानों ने धूमधाम से होली मनायी। रोशनाबाद स्थित एसएसपी आवास में होली में जनपद के सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी।
होली एवं रमजान की नमाज एक साथ होने के कारण हरिद्वार पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी। होली और जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के बाद 15 मार्च को हरिद्वार पुलिस के सभी अधिकारियों एवं जवानों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस लाइन रोशनाबाद एवं जनपद के समस्त थानो में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया।
रोशनाबाद स्थित एसएसपी आवास में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, अन्य पुलिस अधिकारी और जवानों ने गढ़वाली गीतों पर जमकर डांस किया। पुलिसकर्मियों के परिजनों और बच्चों ने भी होली का जमकर आनंद लिया। होली खेलने के बाद सभी ने होली के परंपरागत पकवानों का भी लुत्फ उठाया।