मुंबई ने दिल्ली को दिया 150 रन का लक्ष्य, मारिजन कप, जेस जोनासन और श्री चरणी को दो-दो विकेट मिले जबकि एनाबेल सदरलैंड को एक सफलता मिली
खेल समाचार। हरमनप्रीत कौर और नेट सिवर ब्रंट की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई ने दिल्ली के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा है। खिताबी जंग में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। वहीं, दिल्ली के लिए मारिजन कप, जेस जोनासन और श्री चरणी को दो-दो विकेट मिले जबकि एनाबेल सदरलैंड को एक सफलता मिली।