डॉ. एसकेश अग्रवाल बने ईएमए के जिलाध्यक्ष
हरिद्वार । बालाजी इंस्टीट्यूट एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन (ईएमए) की बैठक में जनपद कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया। डॉ. एसकेश अग्रवाल को जिला अध्यक्ष, डॉ. चांद उस्मान को उपाध्यक्ष, डॉ. आदेश शर्मा को महामंत्री, डॉ. गुलाम साबिर सचिव, डॉ. हिना कुशवाहा कोषाध्यक्ष, डॉ. अमर पाल अग्रवाल को संगठन मंत्री, डॉ. लक्ष्मी प्रचार मंत्री, डॉ. वसीम अहमद सहसचिव, डॉ. आफाक अली मीडिया प्रभारी, डॉ. संजय मेहता सलाहइजर, डॉ. अशोक कुमार आडिटर और डॉ. एम टी अंसारी जनपद प्रभारी बने। चुनाव सम्पन्न होने के बाद डॉ. केपी एस चौहान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों का उत्तरदायित्व है कि वे चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान तथा ईएमए की मर्यादा एवं छवि को बनाए रखें।