हरिद्वार की बेटी डॉ. शिवांगी शर्मा ने बढ़ाया धर्मनगरी का मान, शिवांगी ने पीएचडी हिस्ट्री में पंजाब के ब्रिटिश काल पर गहन शोध कार्य किया और समाज में नया योगदान दिया
हरिद्वार । हरिद्वार की बेटी डा.शिवांगी शर्मा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर हरिद्वार और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। शिवांगी ने पीएचडी हिस्ट्री में पंजाब के ब्रिटिश काल पर गहन शोध कार्य किया और समाज में नया योगदान दिया है। शिवांगी शर्मा ने बताया कि उन्होंने पंजाब में ब्रिटिश काल के दौरान 1849 से 1947 के बीच के इतिहास पर शोध किया। दिल्ली और पंजाब से डेटा एकत्रित किया। इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस नामित पत्रिका में पेपर प्रकाशित किए गए थे।
जिसे बहुत सराहा गया। वह भविष्य में उत्तराखंड में भी शोध कार्य करने और उत्तराखंड के इतिहास में भी अपना योगदान देना चहती हैं। शिवांगी की इस उपलब्धि से उनके परिजन और रिश्तेदार गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शिवांगी शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। बताया कि माता पिता ने उन्हें हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उनके पिता चंद्रमोहन मिश्रा हरिद्वार में तीर्थ पुरोहित हैं और माता सुनीता मिश्रा गृहिणी हैं।
शिवांगी ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार में ही पूरी की। डीएवी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे पंजाब चली गई। शैक्षिक समर्पण और मेहनत का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए पंजाब से उन्होंने बीए ऑनर्स, मास्टर्स, एम फिल और अब पीएचडी की डिग्री हासिल की है।