नगर निगम परिसर में रुड़की महापौर अनीता अग्रवाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सभी ने मिलकर खेली फूलों की होली

रुड़की। नगर निगम परिसर में महापौर अनीता अग्रवाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सभी ने मिलकर फूलों की होली खेली। साथ ही प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। बिना रंग-गुलाल के इस होली मिलन समारोह में फूलों की वर्षा की गई, गीत-संगीत हुआ। इस अवसर पर महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा है कि होली रंगों के त्योहार या उल्लास के त्योहार के रूप में जाना जाता है। यह ना केवल रंगों और उल्लास का पर्व है, बल्कि सामाजिक समरसता, प्रेम, भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है।

कई दिनों से नगर निगम क्षेत्र में होली मिलन कार्यक्रमों की धूम मची है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । जिसमें सभी लोग भाग ले रहे हैं और खुशियां मना रहे हैं । उन्होंने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर महापौर ने फूलों की होली खेली। महापौर ने सभी से अपील की है की होली पर्व के अवसर पर स्वच्छता का संकल्प जरूर लिया जाए। समारोह में शामिल हुई भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा है कि महापौर अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में बहुत ही अच्छा समारोह आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा है कि महापौर ने नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह साफ सुथरा बनाने का संकल्प लिया है और उनके द्वारा कराए जा रहे हैं अच्छे कार्य दिखने भी लगे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने कहा है कि महापौर के द्वारा कराए जा रहे कार्यों को लेकर जनता में खुशी का माहौल है। उनके द्वारा होलिका दहन स्थल के आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा करने व होलिका स्थल के पहुंच मार्ग की सफाई कराए जाने के जो निर्देश दिए गए हैं। इससे श्रद्धालु काफी प्रसन्न है। समारोह में मुख्य रूप से समाजसेविका मनीषा बत्रा,भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान,मंजू रावत,रश्मि चौधरी,पूजा नंदा,सावित्री मंगला, मितुषी, रोमा सैनी,कमलेश वर्मा,संगीता अग्रवाल,रोशनी शर्मा,नीतू शर्मा,प्रीति भारद्वाज आदि बड़ी संख्या में भाजपा नेत्री और महिलाएं समारोह में शामिल हुई। सभी ने फूलों की होली खेल कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share