सिडकुल क्षेत्र में पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी गार्ड को लूटने वाले तीनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार । सिडकुल क्षेत्र में पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर लूट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इनमें एक आरोपी सहारनपुर और दो आरोपी कानपुर के रहने वाले हैं। जबकि वर्तमान में वह महादेवपुरम, सिडकुल क्षेत्र में रहते हैं और किसी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। पुलिस के अनुसार, शनिवार को राजेंद्र अग्रवाल निवासी 81-वी बिल्वकेश्वर कॉलोनी कोतवाली नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि डैंसो चौक के पास उनका एआर फिलिंग के नाम से पेट्रोल पंप हैं। जहां होली वाले दिन सभी कर्मचारी त्योहार मना रहे थे। पंप की देखरेख के लिए कर्मचारी रामचंद्र तैनात था। रात में बाइक सवार तीन लोग आए और रामचंद्र के साथ मारपीट की। कार्यालय में लगे शीशे तोड़ दिए। इसके बाद उसकी जेब से 5,500 रुपये लूटकर फरार हो गए।

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अनिल बिष्ट को सौंपी गई। खोजबीन करते हुए शनिवार देर रात में तीनों आरोपियों को रावली महदूद जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम अंकित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम मोहनपुर गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता महादेवपुरम सिडकुल, पंकज कुमार पुत्र गिरजा शंकर एवं मनीष कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासीगण करियापुर डेरापुर थाना अमराहट जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश, हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल बताए। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 5,500 में से 3,900 रुपये और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share