कनखल पुलिस के हत्थे चढ़े एक युवक के कब्जे से देसी तमंचा बरामद, आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था
हरिद्वार । कनखल पुलिस के हत्थे चढ़े एक युवक के कब्जे से देसी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस टीम ने श्रीयंत्र पुल के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को रोकना चाहा लेकिन वह भागने लग गया। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एसओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजन पुत्र टीटू निवासी ग्राम रायसी शिव मंदिर के पास लक्सर बताया। बताया कि आरोपी ने दो दिन पहले इंद्रा बस्ती में सरेराह देसी तमंचा लहराकर दहशत फैलाई थी। आमजन के एकत्र होने पर मौके से फरार हो गया था। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।