आईजी गढ़वाल रेंज ने कई इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए, सात इंस्पेक्टर व 31 दारोगा शामिल
देहरादून । पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने इंस्पेक्टर व दारोगाओं के तबादले कर दिए हैं। इनमें सात इंस्पेक्टर व 31 दारोगा शामिल हैं। तबादला होने वाले इंस्पेक्टरों में कैलाश चंद्र भट्ट को देहरादून से पौड़ी गढ़वाल, प्रदीप राणा को देहरादून से टिहरी गढ़वाल, एश्वर्य पाल को हरिद्वार से चमोली, कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल, राकेश कठैत को रुद्रप्रयाग से देहरादून, आशुतोष सिंह को उत्तरकाशी से चमोली जबकि मणिभूषण श्रीवास्तव को पौड़ी गढ़वाल से हरिद्वार शामिल हैं।
वहीं दारोगाओं में कुलेंद्र रावत को रुद्रप्रयाग से देहरादून, नंदकिशोरी गवाडी को टिहरी से हरिद्वार, अश्वनी बलूनी को चमोली से देहरादून व महिला उपनिरीक्षक सोनल को देहरादून से टिहरी गढ़वाल भेजा गया है। इसी तरह आशीष रावत को देहरादून से टिहरी, अशोक राठौर को उत्तरकाशी, दीपक मैठाणी को उत्तरकाशी, निर्मल भट्ट को पौड़ी गढ़वाल, प्रकाश पोखरियाल को पौड़ी गढ़वाल, पीडी भट्ट को उत्तरकाशी, गिरीश नेगी को टिहरी गढ़वाल, भुवन पुजारी को पौड़ी गढ़वाल, राजेश असवाल को पौड़ी गढ़वाल, शोएब अली को पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है।