रुड़की में अधिवक्ताओं ने सरकार द्वारा रजिस्ट्री कार्य पेपर लेस किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया, कहा-यूसीसी अधिनियम में अधिवक्ताओं के हित में संसोधन करे अन्यथा इसे वापिस ले

रुड़की । सरकार द्वारा रजिस्ट्री कार्य पेपर लेस किये जाने की योजना एंव लागू यूसीसी अधिनियम के अधिवक्ता हित विरोध प्राविधानो से अधिवक्ताओ के कार्य पर पडने वाले दुष्प्रभाव के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अगर इस पर अमल न किया गया तो अधिवक्ता आगे की रणनीति बनाने को मजबूर होंगे। रूडकी एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लीलू सिंह की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित सब रजिस्टार कार्यालय एंव उपजिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रर्दशन किया गया। मांग की गई कि सरकार द्वारा रजिस्ट्री कार्य पेपर लेश किये जाने एंव लागू यूसीसी अधिनियम को वापस लिया जाये। अध्यक्ष लीलू सिंह और सचिव चौधरी राजीव सिंह ने कहा कि सरकार ने अगर अधिवक्ताओं की मांगों पर संज्ञान न लिया तो उन्हें आगे की रणनीति पर विचार करना होगा। इस अवसर पर बिजेन्द्र सिंह वर्मा, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार सैनी,संजय शर्मा, राव नावेद, पूर्व सचिव रितेश, चौ० अनित कुमार व राजीव शर्मा, ठा० हरेन्द्र सिंह, राव राशिद अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share