देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किए गए डॉ संजय सैनी

देहरादून । देहरादून के विकास नगर में देवभूमि जागृति फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर एवं अंग्रेजी साहित्यकार डॉ रविंद्र सैनी के निवास पर फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी,राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एडवोकेट आशीष राष्ट्रवादी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनमोल सैनी से विचार विमर्श के बाद देश के जाने-माने हिंदी साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ संजय सैनी को फाउंडेशन का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया।डॉ संजय सैनी कई वर्षों से शिक्षा,समाज सेवा,साहित्य, राजनीति,पत्रकारिता क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करने का कार्य करते आ रहे हैं।वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर दिशा और मार्गदर्शन देने का कार्य करते आ रहे हैं।सामाजिक क्षेत्र में 23 वर्ष से अधिक कार्य अनुभव एवं साहित्य क्षेत्र में उनकी 15 से अधिक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है।उनको विभिन्न राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के द्वारा पुरस्कारों से भी अलंकृत चुका है।फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर डॉ रविंद्र सैनी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा डॉ संजय सैनी विद्वान एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी है।उनके अनुभव और मार्गदर्शन से फाउंडेशन देश में उन्नति की ओर अग्रसर होकर सर्व समाज को संगठित करने का कार्य करेगा।फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ संजय सैनी के द्वारा विभिन्न संगठनों में अपने योगदान और अनुभव के द्वारा फाउंडेशन गतिविधियों और पिछले वर्षों में आयोजित कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार कर सर्व समाज हित में श्रेष्ठ कार्य , जागरूकता एवं सदस्यता अभियान चलाकर देश के सभी राज्यों में समाजसेवियों,साहित्यकारों, शिक्षाविद आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा।फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक से सम्मानित किए जाने पर डॉ संजय सैनी ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी बड़े ही निष्ठावान हैं और उनके द्वारा निस्वार्थ कार्य गर्व की अनुभूति कराते हैं। उन्होंने कहा सर्व समाज हित में किए गए कार्यों के अनुभव से फाउंडेशन को मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान दूंगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव पप्पन कश्यप,राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित आशीष शर्मा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रंजन धनगर, राष्ट्रीय सचिव सुधीर आर्य,जिला अध्यक्ष देहरादून डॉ विवेक सैनी एवं संरक्षक चौधरी यशपाल सैनी इंजीनियर रामनाथ सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share