रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को वितरित की गई मुख्यमंत्री गोल्ड मैडल व छात्रवृति
रुड़की। आज 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की में शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कर्नल रामाकृष्णन्न रमेश, कमान अधिकारी की मौजूदगी में एनसीसी कैडेट्स को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया । आज वितरित की गई छात्रवृत्ति में मुख्यत मुख्यमंत्री गोल्ड मैडल, मुख्यमंत्री छात्रवृति, कैडेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति व बेस्ट कैडेट अवार्ड शामिल रहे। शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा बी0एस0एम0 (पीजी) कॉलेज, रुड़की की एनसीसी कैडेट एसयूओ सुमन जोशी को मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल से अलंकृत किया गया व ₹ 3000.00 की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की की कैडेट रिया को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति धनराशि ₹ 2400.00, आरएनआई इंटर कॉलेज, भगवानपुर के कैडेट जानिसर अख्तर को ₹ 1200.00, बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की की कैडेट वैशाली को ₹ 1200.00, आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की की कैडेट कृतिका जोशी को ₹ 600.00, इसी श्रृंखला में केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज, रुड़की के एसयूओ आदित्य राणा को सेकंड बेस्ट कैडेट अवार्ड हेतु धनराशि ₹ 3500.00, आर्मी पब्लिक स्कूल नो0 1 के सीएसएम आर्यन सिंह को जे0डी0 सेकंड बेस्ट कैडेट हेतु धनराशि ₹ 3500.00 व आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की की कैडेट दीप्ति को सेकंड बेस्ट कैडेट अवॉर्ड जूनियर विंग में धनराशि ₹ 3500.00 का चेक देकर पुरस्कृत किया गया ।
इससे अतिरिक्त आज बटालियन में कैडेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति ₹ 6000.00 प्रति कैडेट से पाँच कैडेट्स को सम्मानित किया गया जिनके नाम कैडेट गौरव कपिल, कैडेट वैष्णवी चौधरी, कैडेट हर्षित असवाल, कैडेट राशि राठौर व कैडेट दीप्ति रहे । इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा एनसीसी कार्यालय में आयोजित किए गए कैडेट्स अलंकरण समारोह में आए सभी कैडेट्स को भरपूर आशीर्वाद दिया गया व अनुशासन में रहकर जीवन में खूब तरक्की करने हेतु मार्गदर्शित किया गया । अपने उद्बोधन में कमान अधिकारी द्वारा कैडेट्स को उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया गया व उन्हें सेना में जाकर उत्तम कैरियर बनाने हेतु मार्गदर्शित किया गया । छात्रवृत्ति वितरण समारोह में सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम केशवानंद, कार्यक्रम संयोजक कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर, समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपा शर्मा, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप, धर्म सिंह, मीनाक्षी, विमल कुमार, पुरुषोत्तम, सुनील, राजवीर, अश्वनी, सुभाष, लोकेंद्र असवाल, रामकुमार आदि उपस्थित रहे ।