रोटरी क्लब रुड़की सेण्ट्रल के लिए रोटरी वर्ष 2026-27 के लिए रो.अनिल चड्ढा का हुआ चयन
रुड़की । रोटरी क्लब रुड़की सेण्ट्रल की एक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें प्रेसिडेंट सलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष एवं क्लब संरक्षक रो.विजय कुमार जी ने वर्ष 2026-27 के लिए रोटेरियन अनिल चड्ढा को अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। इस मीटिंग में क्लब के सभी पूर्व एवं 2025-26 के अध्यक्ष रो.आदर्श कपनिया,पूर्व अध्यक्ष रो.डॉ.रजत अग्रवाल,पूर्व असिस्टेंट गवर्नर एव अध्यक्ष रो.डॉ.अचल मित्तल,पूर्व अध्यक्ष रो.डॉ एल पी सिंह,रो.पीयूष अग्रवाल,रो.वैभव सिंह एव वर्तमान अध्यक्ष रो.सौमेन कर्माकर उपस्थित रहे। इस घोषणा के बाद क्लब में खुशी का माहौल है सभी सदस्यों ने रोटेरियन अनिल चड्ढा को बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं दी। रोटेरियन अनिल चड्ढा ने क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्यों एव साथी सदस्यों का उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए सभी का धन्यवाद किया एव सभी के साथ मिलकर बहुत अच्छे ढंग समाज सेवा में योगदान देने का एव क्लब को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने का आश्वासन दिया।