ज्वालापुर में आवारा कुत्तों ने किशोरी पर हमला बोला, आवारा कुत्तों के हमले में किशोरी सड़क पर गिर गई, कुत्तों ने उसे नोंचना शुरू कर दिया
हरिद्वार । ज्वालापुर के कस्सावान क्षेत्र के शेखों वाली गली में आवारा कुत्तों ने किशोरी पर हमला बोल दिया। आवारा कुत्तों के हमले में किशोरी सड़क पर गिर गई। इसके बाद आवारा कुत्तों ने उसे नोंचना शुरू कर दिया। लोगों ने किसी तरह उसे आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। सोमवार सुबह आवारा कुत्तों के डुंड के एक किसोरी पर हमला कर सड़क पर गिराने और नोचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के ज्वालापुर के कस्सावान क्षेत्र का होने का दावा किया जा रहा था। इस वीडियो में कुत्तों के झुंडों के नोचने पर किशोरी चिल्ला रही थी। किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के घर से निकले व्यक्ति ने आवारा कुत्तों के चंगुल से उसे छुड़वाया। घायल को पास के ही अस्पताल में ले जाकर उपचार दिया गया।