“सेवा सुशासन और विकास के 03 वर्ष”कार्यक्रम का रुड़की में आयोजन, धामी सरकार की उपलब्धियां के बारे में किया गया वर्णन

 

रुड़की । “सेवा सुशासन और विकास के 03 वर्ष”कार्यक्रम का रुड़की में आयोजन किया गया। इस अवसर पर धामी सरकार की उपलब्धियां के बारे में वर्णन किया गया। जिसमें रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि उत्तराखंड निरंतर उन्नति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आगामी वर्षों में भी यह विकास यात्रा और तेज़ी से आगे बढ़ेगी, जिससे उत्तराखंड एक समृद्ध और आत्मनिर्भर प्रदेश बन सकेगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन तथा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार लगातार विकास कर रही है,
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार सेवा, सुशासन और विकास की प्रतिबद्धता के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। यह तीन वर्षों की यात्रा प्रदेश की प्रगति और समर्पित सेवा की प्रतीक है।
रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि इन तीन वर्षों में समान नागरिक संहिता, सख़्त नक़लरोधी क़ानून, धर्मांतरण विरोधी क़ानून, और दंगारोधी क़ानून लागू कर सुशासन के संकल्प को पूरा किया गया।
राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने बताया कि ने बताया कि इन तीन वर्षों में लैंड जिहाद, लव जिहाद, अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर सख़्त कार्रवाई कर देवभूमि के मूल स्वरूप की रक्षा सुनिश्चित की गई।
भाजपा नेता सुशील त्यागी ने बताया कि इन तीन वर्षों में उत्तराखंड SDG इंडेक्स में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ। रोड, रेल और रोपवे निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए।
भाजपा नेता दलित मोहन अग्रवाल ने बताया कि इन तीन वर्षों में 20,000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ दी गईं और महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया गया, जिससे प्रदेश में बेरोज़गारी दर राष्ट्रीय औसत से भी कम हो गई।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करनवाल ने बताया कि धामी सरकार के कार्यकाल मेंधार्मिक स्थलों का पुनर्विकास, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा, स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार, होम स्टे योजना से स्वरोज़गार, छात्रवृत्ति योजनाएँ, खेल और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधार—ये सभी कार्य देवभूमि उत्तराखंड के विकास का नया अध्याय लिख रहे हैं।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर उन्नति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आगामी वर्षों में भी यह विकास यात्रा और तेज़ी से आगे बढ़ेगी, जिससे उत्तराखंड एक समृद्ध और आत्मनिर्भर प्रदेश बन सके।
इस अवसर पर सभी सरकारी विभागों के सेवा से संबंधित स्टॉल लगाए गए जिसमें उत्तराखंड की भाजपा सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई जिसका मंचासिन पदाधिकारीयो ने अवलोकन किया
इस महत्वपूर्ण अवसर पर शोभाराम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण संधू ,अरविंद गौतम, बृजमोहन सैनी ,सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा , विकास पाल, भीम सिंह ,सावित्री मंगला, प्रदीप पाल, सतीश सैनी राजबाला सैनी, नितिन गोयल, गौरव कौशिक,आदेश सैनी, सुभाष सरीन,पंकज नंदा, विकास प्रजापति, सुशील रावत ,मनोज मुलाना आकाश गौतम, दिनेश कौशिक, पूजा नंदा,धीर सिंह, रोमा सैनी, डॉ आशुतोष सिंह, ऋषि पाल बालियां, प्रतिभा चौहान,विनीत प्रजापति बीएल अग्रवाल, सरदार सतबीर सिंह, रवि राणा, अनुराग त्यागी, प्रधान गुरजिंदर सिंह, आकाश जैन, शिवम अग्रवाल, देवराज पाल, सचिन कश्यप,इसकी अतिरिक्त ए डी एम प्रेमलाल, सहायक नगर आयुक्त राकेश तिवारी, राकेश चंद्र तिवारी, सहायक खंड विकास अधिकारी केके कांडपाल, खाद्य पूर्ति अधिकारी रावत, सुमन कुटियाल , प्रदीप अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी , संबंधित विभागीय अधिकारी गण , भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share