मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की में “उद्यमी दृष्टिकोण” पर छात्रों हेतु विकास कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की । मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की के वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन संकाय के द्वारा आई०बी०एस० देहरादून के सहयोग से “उद्यमिता दृष्टिकोण” (Entrepreneurial Mindset) विषय पर एक दिवसीय छात्र हेतु डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को एक उद्यमी की तरह सोचने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने इस तरह की पहल को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में उद्यमशीलता की भावना विकसित करना और उन्हें भविष्य की व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करना था।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. शांतनु रॉय, निदेशक, आई०बी०एस० देहरादून थे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि एक उद्यमी बनने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण और सही मानसिकता का होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नवाचार और रचनात्मक सोच किसी भी व्यवसाय की नींव होती है और एक सशक्त मानसिकता ही व्यक्ति को सफलता की ओर अग्रसर करती है। उन्होंने छात्रों को उद्यमशीलता के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन संकाय के डीन डॉ. पी.के. अग्रवाल ने कहा कि उद्यमिता के गुणों का विकास हमारे छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए सकारात्मक मानसिकता एक महत्वपूर्ण तत्व है।

इस कार्यक्रम में श्री तोमेश, शाखा प्रमुख, आईबीएस देहरादून, और श्री विपिन भी उपस्थित रहे। अंत में, छात्रों ने अपने विचार साझा किए और विशेषज्ञों से उद्यमिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
यह आयोजन छात्रों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share