शुगर मिल ने वर्तमान सत्र में 11 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करने के बाद मिल को बंद करने की घोषणा की, किसानों का बचा हुआ गन्ने का भुगतान जल्द ही दे दिया जाएगा
रुड़की । इकबालपुर शुगर मिल ने वर्तमान सत्र में 11 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करने के बाद गुरुवार को मिल को बंद करने की घोषणा कर दी है।
गुरुवार को मिल महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी ने बताया कि वर्तमान सत्र में 11 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई है।
बताया कि कुछ गन्ना भुगतान किसानों को पहले ही दिया जा चुका है। बचा हुआ भुगतान जल्द ही दे दिया जाएगा। उन्होंने आगामी सत्र में मिल को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए विशेष तैयारी शुरू करने की भी जानकारी दी। कहा कि देहरादून में उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। मिल कर्मचारियों को उनके वेतन भुगतान के लिए दो चेक दिए गए हैं।