रुड़की में गंगा घाट पर प्रतिदिन किया जाएगा गंगा आरती का आयोजन, प्रथम नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
रुड़की । ऋषिकेश और हरिद्वार के बाद अब रुड़की में गंगा घाट पर प्रतिदिन आरती का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को प्रथम नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। शुक्रवार को महापौर अनीता ललित अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। महापौर अनीता ललित अग्रवाल ने बताया कि हिंदू नववर्ष के साथ नगर को नई सौगात गंगा आरती के रूप में दी जा रही है जिसमें लक्ष्मी नारायण घाट पर पांच ब्राह्मण प्रतिदिन आरती करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 मार्च दिन रविवार को शाम चार बजे करेंगे। जिसमें गंगा पूजन, दीपदान और आरती की जाएगी। भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, कई विधायक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।