मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सशक्त नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा, सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ज्वालापुर में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
हरिद्वार / ज्वालापुर । राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सरदार सिंह फार्म हाउस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी जयपाल तथा पूर्व विधायक सुरेश राठौड ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी जयपाल जी तथा पूर्व विधायक सुरेश राठौड ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवाए सुशासन और विकास को समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण हुए करते हुए सशक्त नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है तथा नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में सरकार ने प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किये गये सभी वादो को पूरा करने का कार्य कर रही है, जो भी घोषणाएं की जा रही हैं, उन्हें पूरा भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाते हुए जनहित में एक से बढ़कर एक फैंसले लिये है।
टी.राम चनलिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे हजारों उपलब्धियां राज्य के नाम है, सारे वादे धीरे धीरे पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने नक़ल विरोधी कानून बनाकर गरीब और होनहार बच्चों को सीधा लाभ पहुँचाने के साथ ही भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सोच के आधार पर गरीबों, शोषितों, दलितों, पिछड़ों के उत्थान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी नीति से देश को सशक्त बनाने की दिशा में भी केंद्र व राज्य सरकार काम कर रही है।
इस दौरान पशुपालन विभाग द्वारा राज्य पशुधन योजनान्तर्ग तीन व्यक्तियों को 154323 रूपये तथा एनआरएलएम के अन्तर्गत तीन लाभार्थियों को सीसीएल का लाभ दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा एक व्यक्ति को व्हील चैयर प्रदान की गई तथा वृद्धावस्था के 2 व विधवा वस्था के 2 फार्म मौके ही स्वीकृत किये गये। मत्स्य विभाग द्वारा आशु कुमार तथा संदीप पंचपाल को उत्कृष्ट मत्स्य पालक सम्मान से सम्मानित किया गया। हौम्योपैथिक विभाग द्वारा 183 व्यक्तियों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 169 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाई वितरित की गई।
कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
शिविर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, उरेडा, रेशम, सहकारिता, चिकित्सा, समाज कल्याण, बाल विकास महिला कल्याण आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही फॉर्म भरवाए गए।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, बीडीओ मानस मित्तल, पूर्व राज्यमंत्री सुशील चौहान, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा तेलूराम प्रधान, हितेश चौहान, जिला महामंत्री युवा मोर्चा दीपांशु शर्मा, मंडल अध्यक्ष रीता सैनी, अश्वनी, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा चंदन चौहान, राजबीर कलानिया, शिवम चौहान, सुशांत, संदीप, सचिन, शाहरुख, हिमांशु तथा क्षेत्रीय जनता, लाभार्ती व सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।