डॉ आंबेडकर जयंती पर अवकाश घोषित होने पर भाजपा नेता सुशील पेंगोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार, कहा-मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से जनता के मन में एक सकारात्मक संदेश गया
भगवानपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित किए जाने पर भाजपा नेता सुशील पेंगोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि देश में संविधान लागू हुए 75 वर्षों से अधिक हो गए हैं, लेकिन अब तक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने संविधान निर्माता को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से जनता के मन में एक सकारात्मक संदेश गया है और इससे करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया गया है।