भगवान श्रीराम ने समाज को सामाजिक समरसता का संदेश दिया: गौरव गोयल, प्रभु श्री राम-माता जानकी का विवाह जनकपुरी श्री राम पार्क में हुआ

रुड़की।श्री राम पार्क कृष्णा नगर में प्रभु श्री राम-माता जानकी का विवाह जनकपुरी श्री राम पार्क में हुआ,जिसमें सभी भक्त जनों ने प्रभु श्री राम-माता जानकी की आरती कर बधाई व शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्राप्त किया। मेयर गौरव गोयल ने यहां पहुंच आरती की तथा भगवान श्री राम की लीलाओं का गुणगान किया।कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मेयर गौरव गोयल का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, संयोजक संजय कश्यप,अखिलेश धीमान,सूर्यकांत,ऋषि पाल,अमित गर्ग,अजय कंसल,अशोक शर्मा,महेंद्र कुमार,राजेंद्र, कुमार,अमरेश कुमार, कपिल शर्मा,राजेंद्र कौशिक,सतीश नैथानी, प्रकाश चन्द ध्यानी,विपिन थपलियाल आदि लोग उपस्थित रहे।