अक्षत कलश यात्रा में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़, लोगों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे, भगवानपुर के लव्वा गांव में निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा
भगवानपुर । क्षेत्र स्थित लव्वा गांव में रामभक्तों द्वारा निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा में रामभक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने रामभक्तों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर विस्तारक अमित, अरविंद सैनी के नेतृत्व में भव्य अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के 500 वर्षों की तपस्या, संघर्षों और बलिदानों के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। आने वाले 22 जनवरी का दिन हम लोगों के लिए सौभाग्यशाली होने के साथ गौरवशाली भी होगा। उन्होंने कहा कि देश विदेश के करोड़ों सनातनी 22 जनवरी को दीपावली मनाएंगे। रामभक्त वैभव अग्रवाल ने कहा कि आज 500 वर्षों बाद भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं। अक्षत कलश यात्रा में जिला कार्यवाह त्रिभुवन, जिला प्रचारक जितेंद्र, जिला बौद्धिक प्रमुख अमित, खंड कारवां सतवीर, अभियान प्रमुख अरविंद, सह अभियान प्रमुख विपिन, वितरण प्रमुख पंकज, मंडल कार्यवाह जितेंद्र, अभियान प्रमुख, अशोक, प्रचार मंत्री भगवती प्रसाद, पुरुष सैनी, अभिषेक सैनी, अर्जुन सैनी, मोनू सैनी, वीरू सैनी, विशु सैनी, हार्दिक सैनी, जसमीत सैनी, विराट गोयल, विशाल सैनी, अशोक सैनी, नीरज सैनी, सुरेंद्र सैनी, लोकेश सैनी, डाक्टर सतेंद्र सैनी, अर्जुन, लोकेश, सोदी, विशू, अमित आदि मौजूद रहे।