उत्तराखंड में सोमवार को सामने आए 103 कोरोना संक्रमित, 2500 पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, हरिद्वार जनपद में आए नौ नए मामले, दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही। मंगलवार को प्रदेश में 103 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, ऊधमसिंह नगर में 26 करोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पौड़ी में 20, देहरादून में 14, टिहरी में 12, अल्मोड़ा में 11 नैनीताल में छह, हरिद्वार में नौ, बागेश्वर में चार और चंपावत में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। इसे मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2505 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 1541 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 920 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है । कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मंगलवार को दून अस्पताल में मौत हो गई। प्राइवेट अस्पताल में मरीज के हृदय का ऑपरेशन हुआ था। मरीज के हार्ट में स्टंट डाले गए थे। इसी दौरान कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद मरीज को दून अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई नागली माजरा, जिला सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय मरीज को हृदय संबंधी समस्या के चलते टर्नर रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात को मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय और दून अस्पताल प्रबंधन को दी। रात करीब तीन बजे मरीज को प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस से ही दून अस्पताल पहुंचाया गया। यहां मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि कुछ ही देर में मरीज ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल चौकी और शहर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। कोरोना के स्टेट कॉर्डिनेटर व दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि मरीज के परिजनों की जानकारी जुटाकर उन्हें भी आइसोलेट किया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *