नगर निगम हरिद्वार के वाहनों में कूड़ा भरकर मेयर कार्यालय पहुंचे भाजपा पार्षद, लगाया अनदेखी का आरोप

हरिद्वार । नगर निगम में शामिल किए गए नए वार्डो में कूड़ा नहीं उठने और सफाई व्यवस्था बेहद खराब होने का आरोप लगाते हुए निगम की कूड़ा गाड़ियों में कूड़ा भरकर मेयर कार्यालय पहुंचे भाजपा पार्षदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाया कि यूजर चार्ज लिए जाने के बावजूद नए वार्डो में ना तो कूड़ा उठाया जा रहा है ना ही नियमित रूप से सफाई करायी जा रही है। लोग गंदगी भरे माहौल में रहने को मजबूर हैं। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील गुड्डु ने कहा कि मेयर सफाई व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। भाजपा पार्षदों के क्षेत्रों की अनदेखी की जा रही है। नए वार्डो में कूड़ा तक नहीं उठाया जा रहा है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर नगर निगम की व्यवस्थाओं को संभालने में नाकाम सिद्ध हुई हैं। मेयर पति अपनी राजनीतिक महत्वांक्षांओं को पूरा करने के लिए शहरी विकास मंत्री को निशाना बना रहे हैं। पार्षद राजेश शर्मा व मंत्री प्रतिनिधि अनिल पुरी ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था संभालने में नाकाम मेयर अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए प्रत्येक समस्या के लिए शहरी विकास मंत्री को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि नए वार्डों की समस्याओं का कोई निस्तारण नहीं होना मेयर अनिता शर्मा की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। डेंगू के मामले सामने आने के बावजूद वार्डो में दवाईयों का छिड़काव नहीं हो रहा है।नए वार्डो की जनता को सफाई जैसी मूलभूत सुविधा से भी वंचित किया जा रहा है। मेयर अपनी विफलताएं छुपाने के लिए शहरी विकास मंत्री पर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा व पार्षद एकता गुप्ता ने कहा कि मेयर को शहर की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। मेयर व उनके पति राजनीतिक नौटंकी कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र की बदहाली छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने गांधीगिरी करते हुए कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरना देकर बैठे भाजपा पार्षदों को पानी पिलाया और कहा कि नए वार्डो सहित सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई करायी जा रही है, कूड़ा उठवाया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के चलते की जा रही सड़कों की खुदाई के चलते कुछ समस्या उत्पन्न हो रही है। शहरी विकास मंत्री को इस और ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई व्यवस्था को लेकर बेवजह राजनीति की जा रही है। प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा पार्षदों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर नोंकझोंक भी हुई। दोनों ओर से जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। तनातनी बढ़ने पर पुलिस को भी मौके पर आना पड़ा। अनिरूद्ध भाटी आदि वरिष्ठ पार्षदों ने आपस में नोंकझोंक रहे कार्यकर्ताओं को समझाकर अलग किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *