ट्रैक्टर चोरी के आरोप में पथरी पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज हैं कई मुकदमे
हरिद्वार । पथरी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरापियों ने चोरी किए गए ट्रैक्टर के पार्ट अलग अलग कर नजीबाबाद के एक कबाड़ी बेच दिए थे। पथरी क्षेत्र के घिस्सुपुरा निवासी अमीर अहमद ने ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने तीन आरोपियों गुलजार निवासी बसेड़ी खादर लकसर, जुल्फकार निवासी घिस्सुपुरा पथरी, तनवीर निवासी बसेड़ी खादर लकसर को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि आरोपियोंने चुराए गए ट्रैक्टर के पार्ट अलग अलग कर यूपी के बिजनौर जनपद के नजीबाबाद निवासी एक कबाड़ी को बेच दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान, एसआई उमेश कुमार, एसआई गजेंद्र सिंह रावत, एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल संतोष, सुखविन्द्र, दौलत, मदनपाल, दिनेश, सौदीश कुमार आदि शामिल रहे।