कमेटी के करोड़ों रुपए लेकर फरार होने वाला गिरफ्तार, पुलिस 8 महीने से कर रही थी तलाश, गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
रुड़की । कमेटी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोपी को भगवानपुर पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी 8 माह से फरार चल रहा था। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि भगवानपुर में 21 दिसंबर 2019 को मुकेश सैनी पुत्र महेश चंद्र निवासी कस्बा भगवानपुर द्वारा तहरीर देकर बताया था कि सचिन कुमार गोयल पुत्र सुरेश चंद निवासी गोयल जो कि भगवानपुर इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाता है वह उसके और अन्य व्यापारियों और लोगों के कमेटी के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है मुकेश सैनी की तहरीर पर सचिन गोयल के नाम मुकदमा दर्ज किया गया। और मामले की जांच उपनिरीक्षक अशोक कश्यप को सौंपी गई आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और 20 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को लाजपत नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक अशोक कश्यप,कांस्टेबल विनोद कुंडलियां ललित और कुलबीर सिंह रावत शामिल रहे।