उत्तराखंड में आज मिले 128 कोरोना के मरीज, एक लाख के पार पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या, 1713 लोगों की हो चुकी है मौत

देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 128 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 100118 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 1696 है, आज 147 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 95212 है। अभी तक 1713 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 8779 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 2628437 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 5925 की रिपोर्ट आनी बाकी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 95.10 % हो गयी है। उत्तराखंड में जनपद देहरादून में 4 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उत्तराखंड में देहरादून जनपद में 3 कन्टेनमेंट जोन है जो मसूरी गोल्वे कॉटेज, सेंट जॉर्ज स्कूल बर्लोगंज(18/03/2021) , मकान नम्बर 144 नेहरू कॉलोनी, देहरादून(28/03/2021) , सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक देहरादून(30/03/2021) और 01 कन्टेनमेंट जोन गुमानीवाला गली नंबर 08(28/03/2021)ऋषिकेश है।उत्तराखंड में आज 02 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है।एम्स ऋषिकेश अस्पताल से 01 और जे एल एनअस्पताल रुद्रपुर से 01करोना संक्रमित की मृत्यु हुई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *