रुड़की में कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, रविवार को 161 कोरोना के नए मरीज मिले

रुड़की । स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार रुड़की में कोरोना मरीजों की संख्या में रविवार को भारी गिरावट आयी। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार रुड़की शहर में रविवार को 161 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि यह आंकड़ा शनिवार के आंकड़े से आधे से भी कम है। स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी सूची में अकेले रुड़की में ही साढ़े तीन से अधिक कोरोना के केस आए थे। लेकिन रविवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की सूची ने शहर की जनता स्वास्थ्य महकमे को राहत दी है। रविवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार रुड़की में 161 नए कोरोना मरीज मिले हैं। कुल मिलाकर शनिवार से आधे से भी कम केस ही रविवार को मिले हैं। जबकि इसके अतिरिक्त भगवानपुर में 11, लक्सर में 82, नारसन में आठ नए कोरोना मरीज मिले हैं। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ.संजय कंसल ने बताया कि रुड़की में 161 नए कोरोना मरीज रामनगर, कृष्णा नगर, चाव मंडी, शिवपुरम, खंजरपुर, विकास कुंज, मिलापनगर,सलमान कालोनी, लालकुर्ती,गणेशपुर, आदर्श नगर, शास्त्री नगर, पुरानी तहसील आदि क्षेत्र के हैं। सीएमएस ने बताया कि मरीजों से संपर्क कर उनको कोविड मानकों के अनुरुप आइसोलेट किया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *