8 बीघा गन्ने की फसल आग से जलकर राख, 2 लाख से अधिक का नुकसान, ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

भगवानपुर । क्षेत्र के गांव हबीबपुर निवादा 8 बीघा गन्ने की फसल में मंगलवार दोपहर आग लग गई। इससे 2 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया। निवादा गांव निवासी विक्रम सैनी के खेत में 8 बीघा गन्ने की तैयार फसल खड़ी हुई थी। दोपहर में किसी तरह खेत में आग लग गई। आग की जब लपटें ऊंची ऊंची निकलीं तो इसको देखकर निवादा अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। फैल रही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया गया। आग कैसे लगी इसके कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं। विक्रम सैनी ने बताया कि आग लगने से 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं गांव के लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर यह सब कैसे हो गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *